ड्राईंग सीट पर बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
उज्जैन। मक्सी रोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा सांवेर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने ड्राईंग सीट पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीपीएस चेयरमेन डॉ. ए.के. शर्मा. प्राचार्य रेखा पिल्लई, शिक्षक नीता नील, संयोजक राहुल हार्डिया, गरिमा तोमर उपस्थित थीं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तनुषी पांचाल ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सौम्या सोनी तथा तीसरे पर अंकित श्रीवास्तव रहे। विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। आभार विनय भक्त ने माना।