top header advertisement
Home - उज्जैन << लायंस क्लब उज्जैन बादशाह ने माना ऊर्जा मंत्री पारस जैन का आभार

लायंस क्लब उज्जैन बादशाह ने माना ऊर्जा मंत्री पारस जैन का आभार



उज्जैन। उर्जा मंत्री पारस जैन के अथक प्रयास द्वारा बोहरा समाज के दो
पीड़ित मरीज़ों को 20-20 हजार की सहायता दिलवाने तथा एक अन्य गंभीर मरीज को
2 लाख की सहायता दिलवाने पर लायंस क्लब उज्जैन बादशाह ने मंत्री जैन का
आभार माना।
लायंस क्लब उज्जैन बादशाह के चार्टर अध्यक्ष क़ुतुब फातेमी एवं अध्यक्ष
विक्रमसिंह पटेल ने बताया कि लायन्स क्लब उज्जैन बादशाह द्वारा पिछले
दिनों आयोजित मेडिकल कैम्प मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे कैबिनेट
मंत्री पारस जैन द्वारा म.प्र. शासन की योजना के तहत घोषणा की थी कि
पिड़ित मरीज़ को शासकीय एवं निजी अस्पताल मे आपरेशन मे जो भी राशि ख़र्च
होगी उसका आधा यानी 50 प्रतिशत शासन वहन करेगा। बाकि आधा मरीज को देना
होगा। इसी कड़ी में बोहरा समाज के फखरुद्दीन अली मोहम्मद तथा सलमा बाई को
शासन की ओर से बीस-बीस हज़ार की सहायता राशि प्राप्त हुई तथा एक अन्य
गंभीर रूप से पीड़ित मरीज़ अकबर अली को मंत्री जैन द्वारा दो लाख रूपये की
सहायता मुख्यमंत्री कोष से करवायी। उक्त कार्य के लिये लायंस क्लब उज्जैन
बादशाह के चार्टर अध्यक्ष क़ुतुब फातेमी, अध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल, बोहरा
समाज के ख़ोज़ेमा खण्डवावाला, हातिम हरहरवाला, तैयब महिदपुरवाला ने मंत्री
पारस जैन का आभार माना एवं म. प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के
प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

Leave a reply