प्रदेश भर से आए छात्र-छात्राओं ने शहर में निकाली युवा शोभायात्रा
Ujjain @ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव की आज सुबह सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ उत्सव की औपचारिक शुरुआत हुई। दशहरा मैदान से सुबह युवा प्रतिभागियों की सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकली। जिसमें विश्वविद्यालयों के दल अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए शामिल हुए। यात्रा में विक्रम विवि, बरकतउल्लाह विवि, जीवजी विवि सहित कई विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दशहरा मैदान से देवास रोड होते हुए सांस्कृतिक शोभायात्रा विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर पहुंची। जहां विश्वविद्यालय स्थित मुक्ताकाशी मंच पर उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें अतिथियों के रूप में ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजगपाल नायडू उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस पांडेय करेंगे। शुभारंभ के बाद मुक्ताकाशी मंच, स्वर्ण जयंती हॉल, विक्रम कीर्ति मंदिर सभागृह, शलाका दीर्घा एवं पुरातत्व संग्रहालय में युवा विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।