top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन शहर को नर्मदा का पानी पेयजल हेतु सतत प्रदाय करने के निर्देश

उज्जैन शहर को नर्मदा का पानी पेयजल हेतु सतत प्रदाय करने के निर्देश


नगर निगम देवास एवं इन्दौर जिले के मंडलावदा
रोक बांध का कार्य जून माह के बाद करने को कहा

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने निर्देश दिये हैं कि उज्जैन शहर के पेयजल के लिये आवश्यक 80 एमसीएफटी जल प्रत्येक एक माह बाद शिप्रा-नर्मदा लिंक योजना से छोड़ा जाये। उन्होंने बैठक में मुख्य अभियंता नर्मदा परियोजना एवं नगर निगम आयुक्त देवास को निर्देशित किया है कि वे अपने निर्माण के कार्य, जिसके कारण शिप्रा नदी में नर्मदा का जल प्रवाहित करने पर रोक लग सकती है, को जून माह तक लम्बित रखें। संभागायुक्त ने नगर निगम देवास को अपने पम्पिंग स्टेशन के कार्य को लम्बित रखते हुए फ्लोटिंग पम्प से काम चलाने को कहा है। साथ ही मंडलावदा रोक बांध कार्य भी जून तक रोकने के निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त ने 12 जनवरी को किठौदा स्टापडेम के गेट खोलकर 03 एमसीएम पानी छोड़ने के निर्देश दिये हैं, जिससे मकर संक्रान्ति पर श्रद्धालुओं को स्नान के लिये रामघाट पर शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा सके। संभागायुक्त ने उक्त आशय के निर्देश आज विशेष बैठक में नर्मदा परियोजना इन्दौर के अधिकारियों, नगर निगम उज्जैन के अधिकारियों एवं जल संसाधन विभाग इन्दौर के अधिकारियों को दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त उज्जैन डॉ.विजय कुमार जे., उपायुक्त श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे एवं संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर सहित जल संसाधन विभाग व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर में 02 एमसीएफटी प्रतिदिन जलप्रदाय शिप्रा नदी के माध्यम से किया जाता है। 30 जून 2018 तक कुल 160 दिनों के लिये नर्मदा-शिप्रा लिंक से 320 एमसीएफटी पानी की आवश्यकता है, जो 04 बार 80 एमसीएफटी जल उपलब्ध कराने से पूरी हो सकेगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नगर पालिक निगम उज्जैन ने बताया कि शिप्रा नदी पर गऊघाट, त्रिवेणी, निनौरा, किठौदा, चिमली, बिलौदा, भूखीमाता एवं रामघाट पर बैराज बनाये गये हैं, जिनकी कुल क्षमता 280.44 एमसीएफटी है। जब-जब शिप्रा नदी में जलप्रवाह हेतु जल देवास से छोड़ा जाता है, तब-तब रास्ते में आने वाले डेम में भी पानी भरना होता है, उसके पश्चात ही शिप्रा में जलप्रदाय हेतु जल प्राप्त होता है। रास्ते में लगने वाले पानी की मात्रा आने वाले 160 दिनों में प्रदाय किये जाने वाले कुल 320 एमसीएफटी पानी के अतिरिक्त है।
श्री कुर्रे को आइएएस बनने पर बधाई दी गई
उज्जैन जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे को आइएएस अवार्ड होने पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि श्री कुर्रे को हाल ही में आइएएस अवार्ड दिये जाने की घोषणा की गई है।

 

Leave a reply