दुर्घटना में मृत बच्चों को दी श्रध्दांजलि
उज्जैन। इंदौर में बस दुर्घटना में मारे गए स्कूली बच्चों की आत्मशांति
के लिए भारतीय प्रजापति महासभा द्वारा टॉवर चौक पर श्रध्दांजलि सभा का
आयोजन किया गया।
महासभा के प्रदेश महासचिव हरिओम प्रजापत के अनुसार इस अवसर पर अनुसार नगर
महामंत्री रामचंद्र प्रजापत, मनोज प्रजापत, दीपक प्रजापत, सोमेश प्रजापत,
अशोक उदयवाल, दुर्गाशंकर प्रजापत, अंबाराम प्रजापत, गुलाब प्रजापत, नगर
अध्यक्ष ललित प्रजापत, रामचंद्र प्रजापत, पिंटू प्रजापत, राहुल प्रजापत,
मोहन प्रजापत, नागदा से ऋषि प्रजापत, चंदन प्रजापत, पिंटू प्रजापत, हरिओम
प्रजापत, मध्य प्रदेश महासचिव कमलेश प्रजापत सहित समस्त भारतीय प्रजापति
महासभा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।