डॉ. जिनवाल सर्वसम्मति से बने इंडियन डेन्टल एसोसिएशन शाखा अध्यक्ष
उज्जैन। इंडियन डेन्टल एसोसिएशन उज्जैन ब्रांच के चुनाव संपन्न हुए। इस सत्र में जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. अभिषेक जिनवाल को सर्व सम्मति से शाखा का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। जबकि डॉक्टर चंद्रिक ओढ़ को सचिव चुना गया। संस्था की वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रीतिसिंह को चुना गया। उक्त कार्यक्रम चंदेसरी रिसोर्ट्स में संपन्न हुआ। डॉ. अंकित बाबर, डॉ. नितीन जैन व डॉ. वैभव जैन ने संयुक्त रूप से दी। इस मनोनयन पर उपस्थित सदस्योें ने डॉ. जिनवाल, डॉ. ओढ़ व डॉ.प्रितीसिंह को बधाई भी दी।