सम्मान समारोह में हुआ ‘मन्वन्तर’ का विमोचन
कथक नृत्यांगना, योग खिलाड़ी, कवि एवं गीतकार को प्रदान किया मथुरा देवी वट स्मृति सारस्वत सम्मान 2018
उज्जैन। संत बालीनाथ शोध संस्थान द्वारा कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में स्व. मथुरा देवी वट के एकादश पुण्य स्मरण पर स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पं. श्रीधर व्यास, विशेष अतिथि पंकज अग्रवाल थे। अध्यक्षता हीरालाल जौहरी ने की। सम्मान समारोह में मन्वन्तर पत्रिका का विमोचन डॉ. गीता नायक, डॉ.पुष्पा चौरसिया, डॉ. तारा परमार, डॉ. शिव चौरसिया, डॉ.हरिमोहन धवन, कन्या राय ने किया। मथुरा देवी वट स्मृति सारस्वत सम्मान 2018 से कथक नृत्यांगना हीना वासेन, योग एवं मलखम्ब खिलाड़ी तरुणा चावरे, कवि एवं व्यगंकार अभिमन्यु त्रिवेदी गडबड नागर, गीतकार शिवदान सिंह सांवरे को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल एवं सम्मान निधि भेंट की। इस अवसर पर फूल डोल चल समारोह मे प्रदर्शित उत्कृष्ट झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया। संचालन संस्था निदेशक हरिशंकर वट ने किया एवं आभार प्रदर्शन संस्था संरक्षक रामचरण वट ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कन्हैयालाल चावण्ड, हजारीलाल वट, राधे श्याम वासेन, मदनलाल ललावत, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, बालीनाथ सरस्वती, नरेन्द्र श्रीवास्तव नवनीत, अशोक गोयल आदि उपस्थित थे।