top header advertisement
Home - उज्जैन << शशांक 2018 में हुआ रीजन सम्मान समारोह

शशांक 2018 में हुआ रीजन सम्मान समारोह


उज्जैन @ अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 रीजन 05 के रीजन चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र सिरोलिया की रीजन कांफ्रेंस शशांक 2018 का आयोजन किया गया। जिसमें संगीतमयी आयोजन यादों के झरोके से, बेनर प्रजेंटेशन, रीजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया साथ ही बेस्ट ड्रेस पहनकर आने वाले महिला, पुरूष, कपल को आकर्षक उपहार प्रदान किये गये। कांफ्रेंस में उज्जैन के अलावा राजगढ़, सारंगपुर, तराना, खिलचीपुर, पचौर सहित 15 क्लब्स के लगभग 350 सदस्य शामिल हुए। 
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 ई 2 लायन विनोद लाडिया उदयपुर उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में म.प्र. फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष ओम जैन थे। कांफ्रेंस के चेयरमेन प्रवीण पांचाल एवं कोचेयरमेन सुधा बाहेती थी। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स, रीजन के तीनों झोन चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल, मीनल जोशी एवं एस.एन. पाटीदार, केबिनेट के वरिष्ठ अधिकारी एवं दोनों वीडीजी अनिल कुमार, आर.जी. पाठक एमजेएफ, केबिनेट सदस्यों के साथ समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। कांफ्रेंस में बेनर प्रेजेंटेशन, मनोरंजन एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सचिव राकेश शर्मा द्वारा रीजन की गतिविधियों का वाचन किया गया साथ ही वर्ष के शेष बचे समय में सेवा गतिविधियों के सतत प्रवाह के बारे में विमर्श किया गया एवं योजनाएं बनाई गई। इस अवसर पर विगत माहों में उत्कृष्ट सेवा गतिविधियां करने वाले क्लब पदाधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में रीजन चेयरपर्सन द्वारा सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस सचिव संध्या सक्सेना के अनुसार एक माह पूर्व पीस पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को 5 हजार, तीन हजार एवं 2 हजार की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

Leave a reply