प्रतिबंधित चाईना डौर से नाक कट कर अलग हुई , घायल अवस्था में अधेड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
उज्जैन आने वाली 14 जनवरी को उज्जैन में संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा . जिसको लेकर शहर भर में पतंगबाजी का दौर अभी से चलना शुरू हो गया लेकिन इस बिच प्रतिबंधित चाईना की डौर से एक आदमी की नाक कट गयी , नाक इस तरह से कटी की नाक का हिस्सा कट कर जमीन पर गिर गया . गंभीर हालात में शंकर लाल को जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया . उज्जैन के हरी फाटक ब्रिज पर शंकर लाल अपने काम से जा रहा था की इस बिच प्रतिबंधित चाईना डौर ने शंकर लाल की नाक कट गयी . जिसके बाद शंकरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया और नाक का एक हिस्सा शरीर से अलग गिर गया . गंभीर रूप से घायल शंकर को जिला अस्पताल पंहुचाया गया . आपको बतादे की कुछ दिन पूर्व ही महाकाल थाने की पुलिस ने चाईना दोर का जखीरा बरामद किया जिसके बाद विक्रेता पर कार्यवाही भी की गयी थी . लेकिन चाईना डौर जिस तरह से खतरनाक बताई गयी उस तरह से पुरे शहर में एक बड़े अभियान की जरुरत है जिसमे पुलिस डौर बेचने वाले पर प्रभावी कार्यवाही करे . क्युकी आने वाले 14 जनवरी को उज्जैन में पतंग बाज अपने शोक पूरा करने के लिए पता नहीं कितने हादसे करवायंगे . फिलहाल शंकरलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया