चलाएंगे वृक्ष लगाने, जगाने, बचाने का अभियान
उज्जैन @ मध्यप्रदेश मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा प्रदेश स्तरीय मकर संक्रांति उत्सव उज्जैन जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सहयोग से आयोजित किया गया। सम्मेलन में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ ही वृक्ष लगाओ, वृक्ष जगाओ, वृक्ष बचाओं अभियान पूरे मध्यप्रदेश में सक्रिय रूप से चलाये जाने, युवक व युवती युथ विंग की स्थापना करने, स्वच्छ भारत अभियान हेतु जागृति अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरबाला कासलीवा, राष्ट्रीय सचिव राजकुमारी बाल्दी जलगांव, पदाधिकारी ज्योति चंडालिया, चंचल पटवा, उर्मिला भंडारी, निशा त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी, मंजू सुगंधी उपस्थित थीं। विशेष रूप से नीता धवल, प्रेमलता सिरोलिया उपस्थित थी। ज्योति चंडालिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रोजेक्ट चेयरमेन ज्योति दीक्षित, अंजू बेवाल द्वरा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नमकीन, मीठे, तिल्ली के व्यंजन बनाओ, चखाओं प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम अर्चना पांडे, संध्या सिरोलिया, द्वितीय अनिता जैन, हेमलता मंडवा, कुर्सी की कहानी में प्रथम कृष्णा त्रिपाठी, लक्ष्मी माला माल में प्रथम रूपाली जैन तथा द्वितीय शकुंतला मेहता रही। राष्ट्रीय सचिव राजकुमारी ने कहा मध्यप्रदेश मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा चलाये जाने वाले सभी अभियानों को सफल करने हेतु सीमा बैवाल, कविता शर्मा, ममता काबरा, किरण अग्रवाल, नैना गांधी, प्रतिजी जैन के नेतृत्व में कार्य किये जाएंगे। आभार सरोज त्रिपाठी ने माना।