top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के पास गौमास की मंडी हटाने को लेकर होगा आंदोलन

महाकाल मंदिर के पास गौमास की मंडी हटाने को लेकर होगा आंदोलन


उज्जैन @ मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास की प्रांतीय बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय जयसिंहपुरा अखंड महाकाल कॉलोनी में हुई। जिसमें गौरक्षा न्यास का महासदस्यता अभियान, गौ माता बचाओ अभियान चलाने तथा महाकाल मंदिर के पास गौ मांस की मंडी हटाने को लेकर भी आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 240 पदाधिकारियों को नई नियुक्ति दी गई। 

प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार बैठक में सुसनेर में 400 गायों की भूखे रहने से हुई मौत पर रोष प्रकट किया गया। उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा खोली गई गोशला में भी गौ माता मर जा रही है। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के विरोध में निकलने वाली रैली को लेकर भी चर्चा हुई। इंदौर नगर पालिका निगम द्वारा गौ माता को मरने के बाद उठाने का ठेका दिया गया जिसके तहत चीर फाड़ कर उनके मांस-हड्डी को बेचने का व्यवसाय किया जा रहा है। इसके विरोध करने पर रणनीति तैयार की गई। गोरक्षा न्यास की स्थापना दिवस 20 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में उज्जैन सहित भोपाल, रतलाम, सागर, विदिशा, सीहोर, आगर, नीमच, रतलाम, मंदसौर, होशंगाबाद, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर, जीरापुर, धार, इंदौर सहित प्रदेश भर के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से मनीषसिंह चौहान, राहुल मोणवात, हरी माली, जगदीश वर्मा, महेंद्रसिंह बेस, मंगलसिंह डाकू, कृष्णकांत कुमावत, निर्मल सेन, अर्जुन सेन, सूरजसिंह चौहान, पप्पूनाथ मकवाना, पवन बारोलिया, भारतसिंह दरबार, मुरली निगम, जगदीश पटेल, विकास गोयल, रमेश व्यास, शिवसिंह चौहान, जगदीश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply