top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान झूलेलाल की हुई 201 दीपों से महाआरती

भगवान झूलेलाल की हुई 201 दीपों से महाआरती


उज्जैन @ अखिल भारत लाड़ी लुहाड़ा सिंधी पंचायत का पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को इंदौर रोड़ स्थित परमेश्वरी गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह में भगवान झुलेलाल की 201 दीपों से महाआरती की गई साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। 200 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम संयोजक दीपक राजवानी के अनुसार अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। तत्पश्चात सुंदर लालवानी व चरणदास द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। बाद में महिला मंडल द्वारा राजस्थानी गीतों पर नृत्य किया गया साथ ही डिस्को गीतों पर सामूहिक प्रस्तुति दी गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम प्रियांशी नरसिंघानी, ढाई वर्ष की हेमामालिनी, 2 वर्ष की कुसुम लालवानी, 3 वर्ष की शिवा राजवानी, डांस स्टेच्यू में काजल मोटवानी, हर्षिता रामचंदानी, वंशिका, एक मिनिट कार्यक्रम में कृतिका लोहानी, भारत लोहनी, देवेश आडवाणी, हर्ष धनवानी, भाविका मोटवानी, मोहक धनवानी, जूनियर, सीनियर, सुपर जूनियर ग्रुप के विजेन्द्र, एक मिनिट कार्यक्रम में महिलाओं में साक्षी रधवानी, पल्लवी खत्री, पंजा लड़ाओं में सुशीला सोनी, जया सोनी, एक मिनिट कपल्स में सुरेश राधवानी, मनोज नाथानी, डांस प्रतियोगिता में श्रेया राधवानी, याशिका गोविंदानी, सान्या राजवानी, नैना सेवारामानी, हर्षिता रामचंदानी, फायनल ग्रुप में ग्रुप डांस में याशिका व नंदनी राजवानी के ग्रुप डांस में रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष देवनानी, नंदलाल खफुरिया व नरेश चेनानी थे। अध्यक्ष मोहन वासवानी द्वारा अतिथियों का शाल श्रीफल सेसम्मान किया। इसी के साथ ही समाज में हमेशा सहयोग करने वाले डॉ. उमेश जेठवानी, मुकेश जेठवानी का अध्यक्ष द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 200 से अधिक पुरस्कार वितरित किये गये। वहीं 1500 समाजजनों ने सहभागिता की। इस अवसर पर परमानंद मंगवानि, दयालदास लालवानी, हेमंत मूलवानी, चेतन वासवानी, तुलसी राजवानी, अनीता राजवानी, वर्षा आडवाणी, राधिका दादवानी, गंगा नाथानी सहित समाजजन उपस्थित थे। आभार राजकुमार परसवानी ने माना। पुरस्कार अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी द्वारा दिये गये।

Leave a reply