top header advertisement
Home - उज्जैन << पहले ही आगाह किया था कम घास के कारण गायों की भूखे मरने की स्थिति है-माया राजेश त्रिवेदी

पहले ही आगाह किया था कम घास के कारण गायों की भूखे मरने की स्थिति है-माया राजेश त्रिवेदी


उज्जैन @ गायों की मौत पर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने नगर निगम भाजपा बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुवे आरोप लगाया कि फोटो व दिखावे की राजनीति का परिणाम है रत्नाखेड़ी गो शाला मे गौमाताओ की मोत। हमने आठ दिन पूर्व गौशाला का दौरा कर निगम प्रशासन को अगाह किया था कि गायों को पर्याप्त घास नही मिल रही है। 300 गायों के बीच 450 पुले। एक गाय को मात्र एक या दो पुले। माया त्रिवेदी ने कहा गाये मरी नहीं उन्हें भूख से तड़पाकर मारा गया है जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

Leave a reply