top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के ३३ हजार किसानों को प्रदेश की सर्वाधिक ३६ करोड़ ३० लाख की भावांतर भुगतान राशि वितरित

जिले के ३३ हजार किसानों को प्रदेश की सर्वाधिक ३६ करोड़ ३० लाख की भावांतर भुगतान राशि वितरित


उज्जैन @ मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी भावांतर भुगतान योजना का अनुसरण देश के अन्य राज्य भी करेंगे मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के ३३ हजार किसानों को सर्वाधिक भावांतर भुगतान योजना की ३६ करोड़ ३० लाख की राशि का भुगतान प्रारंभ हुआ।

       जिससे किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी और प्रदेश सरकार की योजना है कि आगामी दिनों में सभी फसलों पर भावांतर भुगतान योजना लागू की जाएगी उपरोक्त विचार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कृषकों के हित में फसलों के उचित मूल्य प्रदान करने हेतु लागू भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत माह नवंबर २०१७ की भावांतर भुगतान राशि के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पारस जी जैन द्वारा व्यक्त किए गए जिसमें जिले के १० कृषकों को भावान्तर भुगतान राशी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए मंत्री श्री जैन ने अपने उद्बोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उज्जैन मंडी में हुए निर्माण कार्यों के तहत कृषकों को उपलब्ध कराई गई सुविधाएं स्वयं मंडी में हुए विकास का परिचय देती है वही मंडी समिति एवं मंडी प्रशासन के सराहनीय सहयोग से किसान प्रसन्न है और इसी कारण अन्य जिलों के किसान भी उज्जैन मंडी में अपनी फसल विक्रय हेतु ला  रहे हैं जो कि हर्ष का विषय है ।

             कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि उज्जैन मंडी हमेशा किसानों के हित में किसानों के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए दृढ़ संकल्पित है किसान बंधु अधिक से अधिक संख्या में उज्जैन मंडी में अपनी फसल विक्रय करने हेतु लावे और सही दाम, उचित तोल तथा त्वरित भुगतान पावे 7 मंडी समिति और मंडी प्रशासन हमेशा किसानों की सेवा में पूर्ण संकल्प के साथ लगा हुआ है आज उज्जैन मंडी में आने वाले किसानों को हर मूलभूत सुविधाएं उज्जैन मंडी में उपलब्ध करा दी गई है ।

        इस अवसर पर अतिथि सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन कृषि उपज मंडी प्रदेश की मॉडल मंडी के रूप में अपना स्थान बना चुकी है उज्जैन मंडी में जहां किसानों को अपनी फसलों के उचित दाम मिलते हैं वही किसानों की फसलों की धूप एवं पानी से सुरक्षा के लिए हाईराइज शेड निर्मित किए गए हैं जो की संपूर्ण प्रदेश की मंडियों के लिए अनुकरणीय है इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष  बहादूर सिंह बोरमुंडला की मांग पर सांसद डॉ. मालवीय ने एक कचरा गाड़ी भी सांसद निधि से मंडी को दिए जाने की घोषणा की ।

            कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान श्री बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में दक्षिण विधायक मोहन यादव, बहादुर सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह जादौन, मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, कृषि स्थाई समिति के सभापति किशोर शर्मा, मंडी अध्यक्ष बडनगर भेरूलाल मोगिया, महिदपुर कैलाश पुरी गोस्वामी, शाजापुर मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चंद्र पाटीदार, मंडी के संचालक गण रघुनंदन पाटीदार, दशरथ बडोलिया, अशोक सिद्धनाथ चौहान, कमल सिंह हीरावत, भंवर सिंह राठोर, मुकेश हरभजनका, कन्हैया लाल मीणा, सतीश राजवानी, व्यापारी प्रतिनिधि गोविंद खंडेलवाल, अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, व्यापारी महासंघ से प्रकाश तल्लेरा और लीलाधर आडतियां के साथ अधिकारियों में जिले के कलेक्टर संकेत भोंडवे, संयुक्त कलेक्टर श्री रावत, संयुक्त संचालक कृषि श्री पांडे, उपसंचालक मंडी बोर्ड एच.आर. लारिया, उपसंचालक आत्मा श्रीमती नीलिमा सिंह चौहान, सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश राठौर, विनीता राय, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक आरती शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी सुभाष श्रीवास्तव, मंडी सचिव राजेश गोयल आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडी संचालक शोभाराम मालवीय द्वारा किया जा कर आभार उप संचालक कृषि के.एल. केवड़ा द्वारा किया गया।

Leave a reply