top header advertisement
Home - उज्जैन << देश का प्रत्येक नागरिक श्रेष्ठ बने तभी राष्ट्र उन्नति होगी –आरावकर

देश का प्रत्येक नागरिक श्रेष्ठ बने तभी राष्ट्र उन्नति होगी –आरावकर


उज्जैन @ अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने भविष्य को संवारने के लिये आलोचनाओं एवं प्रलोभनों को दरकिनार करते हुये लगातार पूरी शक्ति से आगे बढ़ते रहना चाहिए। सब जग सिर मोर बनाये भारत इस विचार को लेकर विद्या भारती काम कर रही है । देश का प्रत्येक नागरिक श्रेष्ठ बने तभी राष्ट्र उन्नति करता है। आज हर बालक इंजिनियर डॅाक्टर बनना चाहता है शिक्षक नहीं जबकि इंजिनियर और डॉक्टर को एक शिक्षक बनाता है। हम अपने विद्यालय में प्रेरक चित्र एवं प्रेरक संदेश इसीलिये लगाते है कि अपना बालक इमानदार बनें। यह बात विद्या भारती के तेजस्वी शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम आरावकर ने अपने उद्बोधन में कही।

       जेम्स वाट वैज्ञानिक के उदाहरण को सामने रखते हुये आरावकर ने कहा निरीक्षण एवं अवलोकन से समाज को हम बहुत कुछ दे सकते है। परमेश्वर ने शक्ति और सामर्थ्य सबको बराबर दिया है किन्तु अपने आत्म बल एकाग्रता की शक्ति को संग्रहित करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। हम सब अपनी वन्दना में अपने लिये त्यागमयी, तपोमय, संयमित जीवन की कामना करते है जिसमें हममे तेजस का निर्माण होता है। देश से लेने वाला नहीं देने वालों से देश महान बनता है। इस शिविर में आकर हमारी संकल्प शक्ति विकसित होगी जिसे हम तेजस्वी बन कर समाज और देश की रक्षा में सहयोगी बन सकेंगे। अतिथियों का परिचय स.वि.प्रतिष्ठान मालवा प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपाल काकानी ने दिया। स्वागत शिविर प्रबंधक हरिशंकर मेहता एवं शिविर सहप्रबधंक महेन्द्र भगत ने किया। संचालन विष्णु नारोलिया विभाग समन्वयक शाजापुर ने किया। शिविर संयोजक सुभाषचन्द्र नागर ने प्रस्तावना में कहा कि व्यक्ति के पंचकोष के विकास पर आधारित यह शिविर आधारभूत विषयों की संकल्पना के साथ आयोजित है।  

अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी ने कहा कि पांच आधारभूत विषयों को अपने सर्वांगीण विकास में शामिल करें कि यही विषय एक उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण कर सकता है संगीत में दीप राग से दीप जलाना एवं मल्हार राग से पानी बरसाना यह ताकत है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती काशीपति, भालचन्द्र रावले क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विवेक शेण्डये क्षेत्रीय सचिव विद्या भारती, अखिलेश मिश्र प्रांतीय संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा, प्रकाश रोकडे प्रांतीय सचिव़ सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, ओमप्रकाश जांगलवा प्रांत प्रमुख सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा तथा शिविर सह संयोजक हिम्मतसिंह जी जामलिया तथा शिविर प्रभारी कैलाश धनगर उपस्थित रहे।

Leave a reply