top header advertisement
Home - उज्जैन << शैव महोत्सव: अव्यवस्था से परेशान होते नजर आए प्रतिभागी, कुछ वापस लौटे

शैव महोत्सव: अव्यवस्था से परेशान होते नजर आए प्रतिभागी, कुछ वापस लौटे


उज्जैन @ महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शैव उत्सव में भले ही पहले दिन संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भानपुरापीठ के शंकराचार्य दिव्यानंद तीर्थ की मौजूदगी और शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी रही हो लेकिन दूसरे दिन आने वाले केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम निरस्त हो गए हैं। इधर प्रतिभागियों में व्यवस्थाओं को लेकर भारी आक्रोश देखा रहा। आवास व्यवस्था, गर्म पानी का अभाव, जलपान आदि को लेकर प्रतिभागी दल परेशान देखे जा रहे हैं। ओंकारेश्वर से आया १०० सदस्यीय दल तो नाराज होकर शनिवार रात ही लौट गया। सालासर बालाजी के दल वाले निजी खर्च पर होटल में ठहरे। वहीं मुंबई के दल को ठहरने की जगह नहीं मिली। इसके अलावl विभिन्न मठों और धर्मशालाओं ठहराए मेहमानों को न तो गर्म पानी उपलब्ध हो पाया और न जल पान मिल पाया। पूरी तरह व्यवस्थाएं धूमिल नजर आईं। सबसे ज्यादा फजीयत मीडिया सेंटर पर रही। दूसरे दिन भी भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाना पड़ा।

Leave a reply