top header advertisement
Home - उज्जैन << अग्रवाल विकास समिति का 40 सदस्यीय दल तीर्थ यात्रा पर रवाना

अग्रवाल विकास समिति का 40 सदस्यीय दल तीर्थ यात्रा पर रवाना



उज्जैन। अग्रवाल विकास समिति का 40 सदस्यीय दल शनिवार को तीर्थ दर्शन यात्रा पर रवाना हुआ। तीन दिवसीय यात्रा में उक्त दल राजस्थान के चारधामों के दर्शन कर समाज व भारत देश में अमन, चैन एवं समृध्दि की कामना करेगा। 
संयोजक शैलेंद्र मित्तल इस्कॉन के अनुसार समिति का दल राजस्थान के नाथद्वारा, काकरोली, एकलिंगजी, चारभुजाजी के दर्शन कर 8 जनवरी को उज्जैन लौटेगा। यात्रा में प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, सचिव ओपी गर्ग, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल सीए, राकेश लवाका, सोहन अग्रवाल पोहेवाले, गिरीश गर्ग, दिनेश हरभजनका सहित अन्य सदस्य रवाना हुए। 

Leave a reply