top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान चिंतामण गणेश को लगाया सवा लाख लड्‌डूओं का भोग

भगवान चिंतामण गणेश को लगाया सवा लाख लड्‌डूओं का भोग


उज्जैन @ तिल चतुर्थी महोत्सव का आयोजन मनाया गया। भगवान विघ्नहर्ता चिंतामण गणेश मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को तिल महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया। वहीं महाकाल मंदिर के नजदीक स्थित श्रीबड़े गणेश मंदिर में 111वां स्थापना दिवस मनाया गया।

      चिंतामण मंदिर के पुजारी संतोष पुजारी, शंकर पुजारी ने बताया मंदिर के पट सुबह 4 बजे खुलें। इसके बाद भगवान का पंचामृत अभिषेक पूजन कर घी, सिंदूर, वर्क से शृंगार किया गया। 11 ब्राह्मणों द्वारा विभिन्न प्रकार के रसों से भगवान का अभिषेक पूजन किया गया। सुबह विशेष महाआरती की गई। व सवा लाख तिल लड्डुओं का महाभोग लगाया । शंकर गुरु ने बताया कि भक्तों को तिल लड्डुओं, फरियाली खिचड़ी, फरियाली भजिए, गाजर का हलवा, जलेबी, फरियाली आलू पेटिस का वितरण किया गया।

Leave a reply