top header advertisement
Home - उज्जैन << सैयदना साहब की 74वीं सालगिरह पर निकलेगा जुलूस

सैयदना साहब की 74वीं सालगिरह पर निकलेगा जुलूस


उज्जैन। धर्मगुरु सैयदना साहब की ७४वी सालगिरह (जन्मदिन) बोहरा समाज द्वारा मनाई जाएगी। इस मौके पर दाउदी बोहरा समुदाय ५२वें धर्मगुरु, डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन एवं वर्तमान ५३वें सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के जन्म दिवस के अवसर पर ६ जनवरी शनिवार सुबह ८ बजे रोज़ा कम्पाउन्ड से जुलूस निकाला जाएगा।
समाज के ख़ोज़ेमा सिंगापूरवाला एवं क़ुतुब फातेमी के अनुसार जुलूस रोज़ा कम्पाउन्ड से गोपाल मन्दिर, छत्री चौक, सराफा, कंठाल, तेलीवाड़ा, निकास चौराहा, खजूरवाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग पर समाप्त होगा। जुलूस का मुख्य आकर्षण बोहरा समाज के ५ बैंड होंगे। घोड़े और बग्घी के साथ चल समारोह मे समाजजन पैदल यात्रा करेंगे। रविवार सुबह सैयदना साहब के प्रवचन का सीधा प्रसारण सुरत से किया जाएगा।

Leave a reply