योग हमें रोग मुक्त रखता है- अग्रवाल
माधव कॉलेज में योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का हुआ समापन
उज्जैन। योग हमें रोग मुक्त रखता है, योग के साथ ही हमें शारीरिक गतिविधि
से जुड़ना पड़ेगा तभी हम स्वस्थ रह पायेंगे। योग हमें अपने अर्थ के अनुरूप
जोड़ने का कार्य करता है। भारत ने योग के माध्यम से संपूर्ण विश्व को जोड़ा
है।
यह उद्गार माधव कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कॉलेज
में चल रहे 21 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि
के रूप में व्यक्त किये। विशेष अतिथि उज्जैन संभाग की अतिरिक्त संचालक
डॉ. उषा श्रीवास्तव ने माधव कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग को अच्छा योग
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कहा कि स्वस्थ
शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है इसलिए योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की
आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.एस.
मक्कड़ ने कहा कि योग पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों की उपस्थिति प्रशंसनीय
है। स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिये। योग
प्रशिक्षक विनिता यादव एवं छात्र संघ अध्यक्ष अनिल मालवीय एवं उपाध्यक्ष
दुर्गा परमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा
योग की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। प्रतिवेदन डॉ. शोभा मिश्र ने प्रस्तुत
किया, उन्होंने कविता पाठ भी किया। आभार दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष
डॉ. हेमंत नामदेव ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं
समस्त स्टाफ उपस्थित था।