top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों को कार नहीं, संस्कार दें- पं. मिश्रा

बच्चों को कार नहीं, संस्कार दें- पं. मिश्रा


उज्जैन। बच्चों को कार नहीं संस्कार दें, संस्कार होंगे तो कारों की लाईन
लग जाएगी। उक्त उद्गार श्री माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत महिला मंडल एवं
प्रगति महिला मंडल द्वारा आयोजित महाशिवपुराण में गुरूवार को पं. प्रदीप
मिश्रा द्वारा कथा के तीसरे दिन पार्वती जन्म एवं शिव पार्वती विवाह
उत्सव की कथा सुनाते हुए कहे।
पं. मिश्रा ने कहा शिवजी के अवतार है दुर्वासा ऋषि उनकी पत्नी प्रसुति
महाविद्वान थी इसलिए आज भी सभी अस्पतालों में प्रसूति कक्ष ही लिखाता है।
सचिव संगीता भूतड़ा के अनुसार कथा में महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद भी
पधारे तथा आशीर्वचन दिये। इस अवसर पर पुष्पा मंत्री, संध्या हेड़ा, शीतल
मूंदड़ा, रजनी लखोटिया, अनीता डागा, मनोरमा मंडावरा, आशा तोतला आदि
उपस्थित थी। कथा के मनोरथी लक्ष्मीनारायण संजय मूंदड़ा थे।

Leave a reply