घरेलू कामकाजी महिलाओं को 2 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण 18 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
उज्जैन। उद्यमिता विकास के लिये सेडमैप के जिला समन्वयक द्वारा जानकारी
दी गई कि उद्यमिता विकास केन्द्र एवं जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा मुख्यमंत्री शहरी घरेलू
कामकाजी महिला कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके
तहत शहरी घरेलू कामकाजी महिला कार्डधारकों को दो महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह
प्रशिक्षण हाऊस कीपर कम कुक एवं हाऊसहोल्ड असिस्टेंट व्यवसाय में प्रदान किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा पंजीकृत शहरी घरेलू कामकाजी महिला कार्डधारकों,
जिनकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, सम्मिलित किया जायेगा। प्रशिक्षण में विषयवस्तु के रूप
में घरेलू कार्य में उपयोग होने वाले घरेलू आधुनिक उपकरणों का संचालन, रख-रखाव, संचालन, पूर्व
सावधानियां एवं घरेलू साज-सज्जा एवं स्वच्छता, विभिन्न स्वादिष्ट स्वल्पाहार तैयार करना एवं
प्रस्तुत करना, प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान तथा आकस्मिक दुर्घटना से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों
में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि प्रशिक्षण में स्थान सीमित है, इसीलिये
चयन प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर ही किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण
पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थी को दो हजार रूपये का मानदेय दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी देते
उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय फ्रीगंज उज्जैन में मोबाइल नम्बर 958470990 और 7415199364
पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि आगामी 17 जनवरी तक
समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा जमा करने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी तक समय
अपराह्न 3 बजे निर्धारित की गई है।