664वें उर्स मुबारक पर मौलाना मौज पर चादर पेश
उज्जैन। ख्वाजा मौलाना मुगीसउद्दीन के 664वें उर्स मुबारक मौके पर
गुरूवार को गरीब नवाज छठी उर्स कमेटी की ओर से अरजानी शाह दूल्हा कमरी
मार्ग से चादर का जुलूस निकाला गया। कमेटी अध्यक्ष सैयद मकसूद अली की
अगुवाई में जुलूस मौलाना मौज की दरगाह पर पहुंचा जहां चादर पेश की गई।
कमेटी सचिव गरीबा खान के अनुसार जुलूस में शहर काजी खलीकुर्रहमान, शहर
कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, सीरत केमटी अध्यक्ष शाकिर खालवाले,
नूरी खान, हाजी फहीम सिकंदर, रवि राय, आजम शेख, आकिब कुरैशी, मौलाना मौज
गादी नशीन नूर फलक भैय्यू भाई, गबु बाबा, अशरफ पठान, महेन्द्रसिंह बैस,
मोहसिन खान, असलम खान, किशोर दगदी, आसिफ मंसूरी, जगदीश परमार, नासिर
बेलिम आदि शामिल हुए।