महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद महाराज आएंगे
उज्जैन @ शैव महोत्सव में शामिल होने हेतु राजगुरू महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद महाराज आज 5 जनवरी प्रातः 8 बजे उज्जैन पहुंचेंगे।
अजीत मंगलम के अनुसार शैव महोत्सव अंतर्गत आज शाम 4 बजे निकलने वाले चल समारोह एवं शोभायात्रा में स्वामी विश्वात्मानंद महाराज शामिल होंगे। 5, 6 एवं 7 को स्वामीजी का आवास हरसिध्दि धर्मशाला में रहेगा। स्वामी विश्वात्मानंद महाराज के दर्शन लाभ लेने एवं शोभायात्रा में धर्मालुजनों से शामिल होने का अनुरोध रवि राय, हरिसिंह यादव, श्याम जायसवाल, पवन अग्रवाल, संदीप सोलंकी, नितीन शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, प्रमोद जायसवाल आदि भक्तों ने किया है।