top header advertisement
Home - उज्जैन << ठहाका सम्मेलन हेतु आयोजन स्थल का किया भूमिपूजन

ठहाका सम्मेलन हेतु आयोजन स्थल का किया भूमिपूजन


उज्जैन @ अंतरराष्ट्रीय ठहाका दिवस के अवसर पर 11 जनवरी को कालिदास अकादमी में होने वाले ठहाका सम्मेलन हेतु आयोजन स्थल का भूमिपूजन बुधवार को किया गया। ठहाका सम्मेलन संस्थापक डॉ. महेन्द्र यादव के अनुसार ठहाका सम्मेलन में फिल्म कलाकार गोविंदा दर्शकों को गुदगुदाने और ठहाका लगवाने आएंगे। इस आयोजन की सफलता की कामना के साथ हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, प्रभात शर्मा, मनोज तारानी, सत्यार्थ तिवारी, आशीष खंडेलवाल, मनोहर परमार, महेन्द्र सेन, हनुमान शर्मा, सफदर बेग, मुनव्वर बेग, अब्दुल कादीर, अमित नीमा सहित समस्त ठहाका सदस्यों ने भूमिपूजन किया। 

Leave a reply