भारत माता मंदिर का लोकार्पण आज
उज्जैन @ आज 4 जनवरी गुरूवार को भारत माता मंदिर का लोकार्पण शाम 6 बजे सर संचालक मोहनराव भागवत द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता साध्वी ऋतुंभरा देवी अध्यक्षता करेंगी साथ ही लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होंगे।
इसी कड़ी में बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई तथा शाम को भारत माता की आरती बाबा सत्यनारायण मौर्य, देवकृष्ण व्यास द्वारा की गई। यात्रा में नगर के आमजन भी सम्मिलित हुए। आज शाम 6 बजे लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें सभी समाज प्रमुख, अखिल भारतीय संघ के समस्त पदाधिकारी, दानदाता एवं शहर के सभी वरिष्ठजन शामिल होंगे। शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब अन्य सोशल माध्यमों से भी किया जाएगा।
सादर प्रकाशनार्थ