शादी के दबाव के कारण की थी माँ बेटी की हत्या , 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
उज्जैन के पास घटिया थाना क्षेत्र में हुए माँ बेटी के दोहरे अंधे क़त्ल का पुलिस ने २४ घंटे में खुलासा किया हे हत्या के पीछे का कारण मृतिका के प्रेमी ने ही शादी के दबाव के चलते महिला और उसकी बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया हे . एस पि सचिन अतुलकर ने बताया की उज्जैन के पास हुए माँ बेटी के सनसनी खेज ह्त्या काण्ड का आज पुलिस ने पर्दा फाश कर दिया है . जो कहानी निकल कर सामने आई वो इस प्रकार है पहले तो महिला के साथ प्रेमी ने चार साल तक प्रेम सबंध बनाए और शारीरिक शोषण भी किया जब महिला ने प्रेमी से शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने ही उसकी बेटी सहित उसे मौत के घाट उतार दिया और शव नहर में फेंक कर फरार हो गया यहा मामला उज्जैन जिले के घटिया थाना क्षेत्र का हे जहा ढाबला रहारी के अम्बाराम सोलंकी के खेत पर बनी नहर में दो दिन पहले रलायता निवासी शांताबाई और उसकी बेटी निशा का शव मिला था मामले की पड़ताल जब पुलिस ने की तो महबूब पिता अजीज पटेल के साथ महिला के संबध होने की बात सामने आई पुलिस ने तत्काल उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महबूब पटेल ने ह्त्या की वारदात करना स्वीकार किया उसने बताया की करीब चार साल से शांता बाई से उसके प्रेम संबध थे और पिछले कई दिनों से वहा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जहा महबूब पटेल प्रेमी ने उसे प्लानिंग के तहत भरोसे में लेकर मिलने बुलाया और उसकी बेटी सहित उसे मौत के घाट उतारकर शव नहर में फेंक दिया पुलिस आरोपी की निशानदेही से ह्त्या में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया हे .