top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 हजार भैय्याओं के लिए बसाये 6 नगर 6 जनवरी से नानाखेड़ा स्टेडियम में होगा तेजस्वी शिविर का आयोजन

2 हजार भैय्याओं के लिए बसाये 6 नगर 6 जनवरी से नानाखेड़ा स्टेडियम में होगा तेजस्वी शिविर का आयोजन



उज्जैन। विद्याभारती की मूल अवधारणा के अंतर्गत सर्वांगीण एवं व्यक्तित्व विकास को समाहित करने वाले पांच आधारभूत विषयों पर केन्द्रित तीन दिवसीय तेजस्वी शिविर 5, 6 एवं 7 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। शिविर में 2 हजार भैय्याओं द्वारा शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा का प्रदर्शन किया जाएगा। 
शिविर संयोजक सुभाषचंद्र नागर, महेन्द्र भगत एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद अनुराग जैन ने बताया कि नानाखेड़ा स्टेडियम में 2 हजार भैय्याओं के लिए 6 नगर बसाये गये हैं। यहां 5 आधारभूत विषयों पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी। विशाल मंच पर सभी भैय्याओं द्वारा घोष,व्यायाम योग, गण समता, सामूहिक योगासन, संगीतमय वंदना, गायत्रीमंत्र, ताल-वाद्य वादन, गीत, संगीत नर्मदाष्टकम् अष्टादश श्लोकी गीता की अविरल प्रस्तुति की जावेगी । जीवन में साहस, समर्पण व संवेदना को प्रकट करने वाले भैय्याओं का अभिनंदन किया जाएगा।  कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक सोहनी क्षेत्र संघचालक मध्य क्षेत्र एवं श्रीराम आरावकर अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री विद्या भारती उपस्थित रहेंगे। शिविर प्रभारी कैलाश धनगर महाप्रबंधक, हरिशंकर मेहता ने समापन कार्यक्रम को देखने के लिये सभी नगर वासियों को आमंत्रित किया है। प्रचार प्रभारी प्रदीप उपाध्याय के अनुसार 7 जनवरी को शिविर का समापन होगा जिसके अंतर्गत प्रातः 9 बजे क्षीरसागर स्टेडियम से महालक्ष्मी अर्पाटमंेट, वीडी मार्केट, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, गुदरी होते महाकाल मंदिर से होकर सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में समाप्त होगा। दोपहर 2.30 बजे प्रकट कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन होगा। 

Leave a reply