top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री को फैक्स कर कहा स्थानीय अखाड़ों की उपेक्षा न हो

मुख्यमंत्री को फैक्स कर कहा स्थानीय अखाड़ों की उपेक्षा न हो



उज्जैन। शासन-प्रशासन अनुसार शैव सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन है। शासन एवं प्रशासन सरकारी बजट से कार्यक्रम कर रहे हैं तो उन्हे चाहिये की सभी का सम्मान रहे। शैव महोत्सव में शैव अखाड़ों का नही आना कष्टप्रद है। जिससे बाहर के संत समाज के बीच नगर एवं आयोजन की छवि प्रभावित एवं दूषित होगी।
उक्त बात कहते हुए रवि राय ने मुख्यमंत्री को फैक्स कर तत्काल ही जिला प्रशासन एवं स्थानीय संत समाज स्थानीय अखाड़ा परिषद के बीच मध्यस्थता करवाने हेतु आग्रह किया है। रवि राय ने कहा शैव महोत्सव में स्थानीय साधु संतों को उचित मान सम्मान दिया जाए। मंदिर समिति एवं मध्यप्रदेश शासन को तत्काल ही उज्जैन के 13 अखाड़ों, स्थानीय संतों, महंतों, श्रीमहंतों एवं महामंडलेश्वरों को शैव महोत्सव में उचित स्थान, मान सम्मान एवं इनकी सहभागिता पर विचार करना चाहिये। रवि राय ने कहा कि जब देश के अनेक महात्माओं एवं संतों को आमंत्रित किया एवं उनके आगमन पर उचित व्यवस्थाएं की गई हैं तो स्थानीय अखाड़ों की उपेक्षा क्यों की जा रही है। 

Leave a reply