डाक टिकिट संग्रहण के लिये दीनदयाल स्पर्श योजना प्रत्येक पोस्टल सर्किल पर 40 छात्रवृत्ति
उज्जैन। डाक टिकिट संग्रहण में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिये डाक विभाग
संचार मंत्रालय द्वारा कक्षा-6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिये दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की गयी
है। योजना में प्रत्येक पोस्टल सर्किल में 40 छात्रवृत्ति प्रदान की जायेंगी।
योजना संचालित करने का मकसद विद्यार्थियों में डाक टिकिट संग्रहण की रुचि को और
विकसित करना है। डाक टिकिट संग्रहण से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ, कृषि,
विज्ञान और पुरातत्व स्मारकों के बारे में जानकारी मिलती है। डाक टिकिट देश की संस्कृति और
इतिहास की जानकारी को जानने का एक अच्छा माध्यम भी माना गया है।
छात्रवृत्ति के संबंध में प्रदेश के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसके लिये
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने प्रदेश जिला शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये
हैं। छात्रवृत्ति की राशि 500 रुपये प्रति माह के मान से 6 हजार रुपये वार्षिक होगी। प्रतियोगिता में
शामिल होने वाले विद्यालयों को डाक टिकिट संग्रहण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों की सेवाएँ
मेंटर के रूप में उपलब्ध करवाई जायेंगी। दीनदयाल स्पर्श योजना के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी
जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।