विशेष अभियान चलाकर संभाग के सभी पात्र व्यक्तियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया जाए -संभागायुक्त
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एम बी ओझा ने निर्देश दिए है कि संभाग के सभी
जिलों में अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिए
जाएं। संभागायुक्त द्वारा विगत दिनों की गई समीक्षा में पाया गया कि उज्जैन संभाग विभिन्न जिलों
में के 50 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं, जिनके केवाईसी फार्म गैस एजेंसी में जमा नहीं किए गए है। ऐसे
परिवारों को उन्होंने तुरंत केवाईसी फार्म जमा करवाकर गैस कनेक्शन वितरित करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन धारी परिवारों को गैस रिफिल
कराने हेतु अधिक दूरी तक ना पड़े। इसके लिये क्षेत्रों की गैस एजेंसी द्वारा रुटचार्ट बनाकर गैस टंकी
पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। सभी कंपनी के अधिकारियों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने के
साथ साथ आवश्यक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि योजना
के तहत उज्जैन जिले में 56977, देवास जिले में 47236, रतलाम जिले में 42888, मंदसौर जिले में
50276, शाजापुर जिले में 40903 परिवारों को केवाईसी जमा करवाकर गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
इसी तरह आगर जिले में 36650, नीमच जिले में 29056 परिवारों के के केवाईसी जमा करवा कर
गैस कनेक्शन दिए गए है।