top header advertisement
Home - उज्जैन << स्टार्ट-अप प्रशिक्षण 15 जनवरी से 5 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

स्टार्ट-अप प्रशिक्षण 15 जनवरी से 5 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित


 

उज्जैन । केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय
कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से कृषि विषय में इंटरमीडिएट/कृषि
स्नातक/कृषि स्नातकोत्तर युवाओं को एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ स्टार्ट अप
प्रशिक्षण आयोजन मैनेज के नोडल प्रशिक्षण संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में दिनांक 15 जनवरी 2018 से किया जा रहा
है। प्रशिक्षण में चयन मैनेज हैदराबाद द्वारा नामित समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया
जायेगा एवं आवेदन की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2018 है।
सेडमैप भोपाल के नोडल अधिकारी श्री शरद कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रदेश के मूल निवासी वे युवा जो स्वयं का एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर अथवा कृषि संबंधित
व्यवसाय प्रारंभ अपने क्षे़त्र में स्वरोजगार की इच्छा रखते हैं को इस प्रशिक्षण में प्राथमिकता प्रदान की
जावेगी। दो माह के रहवासीय प्रशिक्षण पश्चात एग्री क्लीनिक, एग्रीबिजनेस सेन्टर, डेयरी, बकरी
पालन, पोल्ट्री, पॉली हाउस, कस्टम हायरिंग आदि हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषण पर बैंकों के माध्यम से
20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है, जिस पर अजा/अजजा/महिला वर्ग को 44 प्रतिशत एवं अन्य
सभी को 36 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। निर्धारित योग्यताधारी आवेदक सेडमैप जिला
समन्वयक से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में अथवा श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी सेडमैप अरेरा
हिल्स भोपाल से मोबाइल नंबर 9893663843 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a reply