शैव महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने उप समितियों की बैठक ली
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज महाकाल प्रवचन हॉल मे 5,6 एवं 7 जनवरी को आयोजित होने वाले शैव महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभिन्न उपसमितियों के कामकाज की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे., प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री विभाष उपाध्याय, श्री प्रदीप गुरू, श्री जगदीश शुक्ल सहित विभिन्न उप समितियों के संयोजक मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न व्यास पीठों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंनें आवास व्यवस्था, सत्कार व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए आदेश जारी करने को कहा है। कलेक्टर ने आईटी समिति को आने वाले अतिथि के नाम एवं नंबर का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही स्थानीय प्रतिभागियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था करने, स्मृति चिन्ह एवं किट वितरीत करने, भोजन व्यवस्था में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में जानकारी दी गई कि शैव महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए फेसबुक पेज, सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड करने एवं बल्क में एसएमएस भेजने की व्यवस्था कर ली गई है। कंट्रोल रूम में दूरभाष भी 3 जनवरी से लग जाएगा, इसका नंबर 0734-2551073 रहेगा।
कलासंगम हेतु कलाकार उज्जैन पहुंचे
शैव महोत्सव में कलासंगम के लिए देश के विभिन्न स्थानों से कलाकार उज्जैन पहुंच गए हैं। उज्जैन सहित कुल तीस कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कलासंगम के लिए पहुंचने वाले प्रमुख चित्रकार, कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं:- सर्वश्री विशाल जोशी मुंबई, राम विरंजन कुरूक्षेत्र, भीमसेन महागांवकर पूणे, हेमंत द्विवेदी उदयपुर, प्रयास कुमावत नसीराबाद, पवन कुमार किशनगढ़, शरद भारती उदयपुर, सूरज चौधरी उड़ीसा, ऋतम उपाध्याय रतलाम, सुनिता वर्मा भिलाई, किशोर नरखड़ीवाला भुज, दिनकन धोपटे पूणे, महेश चतुर्वेदी भिलाई, कमलेश चावड़ा अहमदाबाद शामिल हैं।