शतरंज स्पर्धा में प्रतियोगिता के सिरमौर बने युवा खिलाड़ी अरबाज
स्व. बाबूलाल सूर्यवंशी स्मृति ओपन शतरंज स्पर्धा समापन
वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में
युवां खिलाड़ियों ने दी धमाकेदार उपस्थिति
उज्जैन - शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. बाबूलाल सूर्यवंशी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय ओपन शतरंज स्पर्धा का समापन हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार मोमेन्टो और प्रमाणपत्र दिए गए। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ द्वारा किया गया था। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 7 चक्रों में कई रोचक मुकाबले हुए। शतरंज के उभरते हुए युवा जूनियर खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मुकाबला कर जीत हासील की। इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि जिन युवा खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है उन्हें मार्गदर्शन इनके साथ प्रतियोगी के रूप में खेल रहे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने ही दिया है।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री सोनू गेहलोत ने कहा कि जीवन के लिए शतरंज खेल अत्यंत आवश्यक है। शतरंज हमें जीवन के हर पहलू को सिखाता है। हमें धैर्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं यहां खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर प्रसन्न हूं कि 9 साल के शतरंज खिलाड़ी 60 साल के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ भी बिना घबराहट के जोश के साथ खेल रहे है। कार्यक्रम का संचालन शतरंज संघ के समन्वयक पुष्पेन्द्र शर्मा ने किया।
इस शतरंज प्रतियोगिता के सिरमौर युवा खिलाड़ी अरबाज शेख बनें उन्हें पहला स्थान मिला इन्होंने 7 चक्र की प्रतियोगिता में 6.5 अंक हासिल किए। द्वितीय तृतीय और चतुर्थ स्थान 6 अंको के साथ क्रमश : सूरजभान सिंह , देवांश सिंह व सौरभ जैन ने हासिल किया। पांचवें स्थान परअवि बागड़ी 5.5 अंक के साथ रहे। ओपी कंवल, एच आर कुरैशी, अब्दुल फरहाज मंसूरी, शिवम पांचाल व नीरज कुशवाह ने 5 अंक हासिल कर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। और अंक हासिल किए। शहर के रिटायर्ड बैंक ऑफीसर वी के शर्मा ने प्रतियोगिता में खेलते हुए 5 अंक प्राप्त किए। वहीं 67 वर्ष के रिटायर्ड लॉ आफिसर डॉ. लालचंद नाथानी ने भी भाग लिया। डॉ नाथानी ने शतरंज के खेल में पहली बार खेलते हुए 3.5 अंक हासिल किए।
शतरंज की अंडर 17 स्पर्धा में विवेक जायसवाल ने 5 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । 4.5 अंक लेकर सुधांशु गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। उत्कर्ष भागवत ने 4.5 अंक हासिल कर तृतीय सथान प्राप्त किया। जय नाचकनी और नारायन सिंह भदौरिया ने 4 4 अंक लेकर अंडर 17 में टॉप चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में गोंविंद सिंह परिहार ने 4.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव शर्मा ,पर्व गांधी , माधुर्य सुराना और वेदांत सक्सेना ने 4 अंक हासिल कर क्रमशः द्वितीय , तृतीय, चतुर्थ व पंचम सथान प्राप्त किया। वहीं स्पर्धा में कई बच्चे 9 साल से कम उम्र के भी थे जिन्होंने सीनियर खिलाड़ियों क ेसाथ खेलकर 4 अंक हासिल किए । अंडर 9 में नभय सिंह अकोदिया ने 4 अंक हासिल कर इस वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महिला वर्ग में नुपुर गोयल 4 अंक के साथ प्रथम रही। वहीं सिद्धी राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रैया माहेश्वरी, भक्ति दूबे, नेहा चोलकर ने भी खेल में बेहतर प्रदर्शन किया।
शतरंज प्रतियोगिता ओपन होने के कारण छोटे बच्चों ने अपने से दौगुनी उम्र के खिलाड़ी के साथ मुकाबले खेले और जीते भी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्जयिनी जिला शतरंज संघ की और से प्रमाणपत्र दिया गया। टॉप 15 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व मैडल भी दिए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, सचिव महावीर जैन, शतरंज संघ के समन्वयक रमेश शर्मा , पुष्पेन्द्र शर्मा , आयोजन समिति के सदस्य अमनसिंह बैस, जय शर्मा, पंकज राठौर, द्विवेश त्रिवेदी के साथ शतरंज संघ के पदाधिकारी एवं शहर के शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं जूनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।