top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली बिल के भुगतान के अभाव में बन्द न हो कोई नल जल योजना

बिजली बिल के भुगतान के अभाव में बन्द न हो कोई नल जल योजना


संभागीय अधिकारियों की बैठक में संभागायुक्त ने दिए निर्देश
    उज्जैन। संभाग के किसी भी जिले में बिजली बिल भुगतान के अभाव में कोई नल जल योजना बन्द न हो। बन्द/खराब ट्रांसफार्मर तुरन्त बदले जाएं। सौभाग्य योजना में सभी पात्र हितग्राहियों को बिजली कनेक्शन मिल जाएं। आगामी समय में सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो।
    संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में सम्पन्न संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
124 किसानों का 47 लाख का भुगतान शेष
    भावान्तर योजना की समीक्षा में बताया गया कि उज्जैन संभाग के 124 किसानों को 47 लाख रूपये की अक्टूबर माह की भावान्तर की राशि का भुगतान किया जाना शेष है। इनमें मंदसौर जिले के 41, आगर के 48 तथा नीमच जिले के 35 किसान हैं। उज्जैन जिले के सभी किसानों को अक्टूबर माह की राशि मिल चुकी है।
नवम्बर की राशि 5-6 जनवरी तक आ जाएगी
    बताया गया कि भावान्तर योजना की नवम्बर माह की राशि आगामी 6-7 जनवरी तक जिलों में आ जाएगी। दूसरे चरण में नवम्बर माह में भावान्तर योजना में उज्जैन संभाग के जिन किसानों ने अपनी फसलें बेची हैं, उन्हें कुल 155 करोड़ 67 लाख की राशि का भुगतान किया जाना है। पहले चरण में उज्जैन संभाग के किसानों को कुल 41 करोड़ की राशि का भुगतान हुआ है।
निगम आयुक्त एवं सीईओ जिपं के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त
    संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं सीईओ जिला पंचायत के न आने पर उनके प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की। मार्कफैड, ऊर्जा विकास, रोजगार कार्यालय तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी को कारण बताओ सूचना-पत्र दिया जाए।
विवाह प्रमाण-पत्र भी दें
    श्री ओझा ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजनाओं में सामूहिक विवाह आयोजन में ही विवाह करने वालों को विवाह प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाए। साथ ही हर जोड़े को योजना अन्तर्गत राशि एवं सामग्री अनिवार्य रूप से मिल जाए।
शैव महोत्सव की तैयारी करें
    श्री ओझा ने निर्देश दिए कि आगामी 5, 6, 7 जनवरी को आयोजित होने वाले शैव महोत्सव की सभी विभाग तैयारियां कर लें। अपने-अपने दायित्व निभाएं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे।


हाट बाजारों में हों सिलैण्डर रीफिल
    उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को सिलेण्डर रीफिलिंग में परेशानी की शिकायत पर संभागायुक्त ने खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों में हाट बाजारों में सिलैण्डर रीफिलिंग की व्यवस्था की जाए। इस सुविधा का प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।
गो-अभ्यारण्य में हो गायों के लिए समुचित व्यवस्था
    संभागायुक्त ने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि आगर जिले के सालरिया गो-अभ्यारण्य में गायों के भोजन, पानी, सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल आदि की सभी व्यवस्थाएं उत्तम हों। व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। संयुक्त संचालक वहां निरन्तर भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
शिकायतों के निराकरण में विलम्ब क्यों?
    भावान्तर योजना की सीएम हैल्पलाइन में शिकायतें एल-3 एवं एल-4 स्तर पर पहुंचने पर अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव से पूछा कि शिकायतें एल-1 एवं एल-2 स्तर पर निराकृत क्यों नहीं हो रही हैं। शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिए गए।
ये भी दिए निर्देश
    संभागायुक्त ने आदिम जाति कल्याण विभाग में अनुकंपा नियुक्ति से सम्बन्धित शिकायतों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार वन विभाग को नीलगाय से फसलों को हो रहे नुकसान की शिकायतों का निराकरण कर पीड़ितों को मुआवजा जल्द से जल्द देने को कहा।

 

Leave a reply