top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीराम कथा में पधारने हेतु दिया आमंत्रण, हुई गोष्ठी

श्रीराम कथा में पधारने हेतु दिया आमंत्रण, हुई गोष्ठी


उज्जैन। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल व खाटू श्याम पारमार्थिक ट्रस्ट के
संयोजन में 4 जनवरी से सामाजिक न्याय परिसर में होने वाली श्रीराम कथा को
लेकर शहरवासियों को आमंत्रित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में
गोष्ठियां की गईं।
अजीत मंगलम के अनुसार 4 जनवरी से प्रतिदिन दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक
युवा कथा व्यास पं. सुलभ शांतुगुरू महाराज के श्रीमुख से 9 दिनों तक धर्म
गंगा बहेगी। इस कथा में आमंत्रण देने हेतु जगह-जगह प्रचार रथ के माध्यम
से बैठक व गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा शहरवासियों को कथा में आने का
आमंत्रण दिया। विनोद मिल की चाल में भी बैठक आयोजित की गई इस दौरान रवि
राय, हरिसिंह यादव, प्रवीण ठाकुर, रामअवतार शर्मा, गोपाल बागरवाल आदि
उपस्थित थे।

Leave a reply