top header advertisement
Home - उज्जैन << महाराष्ट्र में जातीय हिंसा के आरोप पर संघ की सफाई कांग्रेस आरोप संघ पर आक्षेप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है इसमें नया कुछ नहीं है

महाराष्ट्र में जातीय हिंसा के आरोप पर संघ की सफाई कांग्रेस आरोप संघ पर आक्षेप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है इसमें नया कुछ नहीं है


 आश्रम , एबीवीपि के कार्यकर्ता की बैठक  दो दिन चलेगी , आज से शुरू होने वाली बैठक में समाज  के सर्वांगींण विकास और अन्य विषयो पर चर्चा एवं अनुभव साझा किये जायेंगे . बैठक में संघ  प्रमुख  मोहन  भागवत , सर कार्वाहक  सुरेश सोनी , दत्तात्रे हासबोले सहित संघ के आला अधिकारी मोजूद थे बैठक के बारे में जानकारी देने आये अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख  मनमोहन वैध्य ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की तीन साल के आंकड़े देखे तो युवा लगातार संघ से जुड़ रहे है .  उज्जैन माधव सेवा न्यास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मनमोहन वैध्य ने बताया की किस तरह युवा का रुझान अब संघ की और लगातार बड रहा है वन्ही समाज में समरसता और देश की अखंडता को बनाये रखने के लिए  बैठक होती रहती है . सभी वर्गों की दो दिन और बैठक चलेगी ,आने वाले  मार्च में भी नागपुर में संघ की बैठक होगी पिछले तीन साल के आकंडे देखे तो सन २०१५ में 31800 ,2016 में 47200  और 2017 में 71800 युवा जुड़े है इस से पता चलता है की किस तरह  युवा जुड़ रहे है . जिला स्तर पर भी कार्य किये जा रहे है . दो दिन चलने वाली बैठक में एक्सिपिरिय्न्स अचिविमेंट ओब्जेर्वेशन का शेयरिंग किया जाएगा,  महाराष्ट्र में जातीय हिंसा पर कहा 
संघ समाज को संघठित करने का काम करता है सारे समाज को साथ रखने का काम करता है इसलिए संघ का एसा करने का सवाल नहीं है लेकिन कुछ समाज में भेद की राजनेति करने वाले तत्व है वे भिन्न भिन्न कारणों से समाज में भेद निर्माण करते है इन सब के भाषण भी आप देखंगे भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले के स्पीकर आये है राजिव मलोह्त्र की पुस्तक है ब्रेकिंग इण्डिया के नाम से  एसे कोनसे विभाजन करने वाले तत्व है ब्रेकिंग इण्डिया  ब्रिगेड जाती के नाम पर हिंसा के नाम पर तोडना और संघर्ष खड़ा करना प्रयत्न कर रहे है हिन्दू समाज एक होता है और तो इनका राजनेतिक आधार समाप्त होता है संघ पर आकेष्प लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है इसमें नया कुछ नहीं है 
 

Leave a reply