दिव्यांग शिक्षक ने छात्राओ के साथ की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पुलिस को सोपा
उज्जैन के पास नागदा तहसील के ग्राम बरखेडा में सनसनी खेज मामला सामने आया . बरखेडा माध्यमिक स्कुल के दिव्यांग शिक्षक पर छात्राओ ने लगाये गंभीर आरोप जिसके बाद शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .नागदा के पास ग्राम बरखेडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधायल में पडाने वाले सरकारी शिक्षक पर लगे है गंभीर आरोप दरअसल स्कुल की छात्राओं ने ने अभिभावकों को दिव्यांग शिक्षक की गलत हरकत के बारे में बताकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है दिव्यांग शिक्षक जसवंत राठौर पर छात्राओ ने गंभीर आरोप लगाये है जिसको लेकर आज नागदा पुलिस ने दिव्यांग शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है . शर्म सार कर देने वाले मामले में दिव्यांग शिक्षक के खिलाफ नवम्बर 2017 में भी शिकायत हुई थी जिसके चलते स्कुल के प्राचार्य राजिव त्रिपाठी ने नोटिस भी जारी किया था आरोपी शिक्षक के खिलाफ . आज भी स्कुल की चार लडकियों ने अपने अभी भावको को स्कुल के शिक्षक की गन्दी हरकतों के बारे में बताया जिसके बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस को सोप दिया गया . जन्हा से नागदा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी दिव्यांग शिक्षक के खिलाफ 354 , 323 , 506 लेंगिग बाल सरंक्षण अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है