top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चुक , महिला श्रद्धालु अपने जेकट में छुपा कर ले गयी कुत्ता . 

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चुक , महिला श्रद्धालु अपने जेकट में छुपा कर ले गयी कुत्ता . 


 
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कितनी पुख़्ता है ये हमने सोमवार को उस वक़्त साक्षात देख ली , जब संध्या आरती में एक इंदौर निवासी  युवती अपने छोटे से *पपी*(कुत्ते ) को लाकर महाकाल मंदिर में प्रवेश कर गयी और संध्या आरती के दौरान गणेश मंडपम तक पंहुच गयी . पूरी आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में से होते हुए बाहर आ गई। जब नज़र इस पर पड़ी तो मोबाईल फोन के कैमरे से इस सारी घटना को क़ैद कर लिया , इस मामले को  कलेक्टर उज्जैन ने गंभीरता से लेते हुए  जाँच की बात  कही है और सुरक्षा कर रही कम्पनी को नोटिस देने के आदेश भी देदिए है  .नव वर्ष पर कल महाकाल मंदिर में  ब भीड़ अधिक  थी , जाहिर है एसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंध होनी चाहिए थी लेकिन पिछले महीने ही महाकाल मंदिर की सुरक्षा में नए टेंडर होने के बाद सुरक्षा संभाले हुए थर्ड आई कम्पनी  की  सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है   दरअसल इंदौर की रहनेवाली राधिका कटारिया नामक युवती पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आई थी और उसके साथ उसका *पपी शेडो* को भी अपने जेकट में छुपा कर मंदिर में प्रवेश कर गयी और  पूरी आरती में नंदी हाल  के बाहर मौजूद रहा। इसके बाद निर्गम मार्ग पर बाहर निकलते हुए *शेडो* और *राधिका* से जब पूछा गया तो आप को  किसी ने रोका नहीं तो राधिका ने बताया कि उसे किसी ने भी ना रोका और ना ही टोका। इस मामले ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है। एक जानवर मन्दिर के गर्भगृह के बाहर तक़रीबन आधा घण्टे तक दर्शन करने आई श्रद्धालुओं साथ रहा  ये सारा नज़ारा  मोबाईल में क़ैद कर लिया और उसके बाद मन्दिर में विभिन्न स्थानों तैनात सुरक्षा कर्मियों और पुलिसकर्मियों से इस विषय में पूछा तो उनका एक ही जवाब था कि हमने ना तो किसी युवती को कोई जानवर साथ जाते देखा और ना ही लाते देखा। अब इस मामले में अधिकारी जाँच की बात कर रहे है | आपको बता दे की सुरक्षा के नाम पर करोडो का ठेका हुआ है इंदौर की कम्पनी थर्ड आई इसके लिए जिम्मेदार है दूसरा पहले से ही उज्जैन सिमी का गड रहा है और कई बार महाकाल मंदिर को धमकी भी मिल चुकी है .इधर उज्जैन  कलेक्टर संकेत भोंडवे ने सुरक्षा कम्पनी को नोटिस भेजने की बात कही है 

Leave a reply