top header advertisement
Home - उज्जैन << शैव महोत्सव में पाकिस्तान से भी महंत को न्योता , वीसा के कारण अटका आना .

शैव महोत्सव में पाकिस्तान से भी महंत को न्योता , वीसा के कारण अटका आना .


 उज्जैन में 5 जनवरी से आयोजित होने वाले शैव महोत्सव को लेकर देश भर के ज्योतिर्लिंग से  पंडित  और महंतो को आमन्त्रण  दिए गए गए है जिसमे से 12 ज्योतिर्लिंग के विद्वान् पंडित भी शामिल होने के लिए अपनी और से रजामंदी दे चुके है लेकिन बड़ी बात ये की नेपाल और पाकिस्तान से भी महंत ने उज्जैन आने के लिए अपनी स्वीकृति देदी है . नेपाल से आने में तो कोई दिक्कत का सामान नहीं करना पड़ेगा लेकिन पाकिस्तान के हिंगलाज  माता मंदिर के महंत रामदास जी ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है लेकिन वीसा और पेपर वर्क पूरा नहीं हो पाने के कारन उनका आने का कार्यक्रम फिलहाल संभावित ही है दरअसल इस मामले में शैव महोत्सव के संयोजक विभाष उपाध्याय ने बताया की हमारी और से कोशिश जारी है की जल्द ही वीसा की प्रोसेस हो जाए इस मामले में  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  से भी बात की जाकर वीसा को जल्द से जल्द बनने के लिए कहा जाएगा . अगर सब कुछ ठीक रहा तो पाकिस्तान से भी महंत उज्जैन पंहुचेंगे .  
 
 

Leave a reply