top header advertisement
Home - उज्जैन << शैव महोत्सव को लेकर सवाल खड़े, प्रदेश की गाडी कमाई का पेसो का राजनेतिक लाभ के लिए दुरूपयोग करती है भाजपा

शैव महोत्सव को लेकर सवाल खड़े, प्रदेश की गाडी कमाई का पेसो का राजनेतिक लाभ के लिए दुरूपयोग करती है भाजपा


किसानो की समस्या  को नजर अंदाज किस तरह से विषय से धयान परिवर्तन करते है ये कोई सीखे शिवराज  भय्या से .

सुसनेर जा रहे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आज उज्जैन पंहुचे , उज्जैन सर्किट हाउस पंहुचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ  ने दोनों नेताओं का स्वागत किया . इस मोके पर मिडिया से बात करते हुए अजय सिंह ने कहा की भाजपा दो मुहे बात करती है एक तरफ  गौ रक्षा की बात करती है तो दूसरी और  गौशाला में सेकड़ो गाय मारी  जाती है कोई देखने वाला नहीं . उज्जैन में आयोजित होने वाले शैव महोत्सव और एकात्म यात्रा पर भी अजय सिंह ने सवाल खड़े किये और कहा की  सी एम शिवराज सिंह  आम जनता का पैसा कार्यक्रम के माध्यम से बी जे पि  सरकार राजनेतिक लाभ के लिए प्रदेश की गाडी कमाई का पैसा केसा उसक राजनेतिक लाभ के लिए दुरूपयोग करती है वो उदाहरण उज्जैन में सबसे ज्यदा देखने कोई मिलता है , 5 करोड़ जो खर्च हुए है वो राजनेतिक काम था .इतनी रूचि है अगर इस तरह के काम में तो  भाजपा  को तो अपने खजाने से खर्च करे सरकार के खजाने से क्यों  , एकात्म यात्रा में कोन  जारहे  है किसी को नहीं मालुम , दो चार अधिकारी खड़े  हो जाते है आंगनवाडी कार्यकरत को खड़ा कर देता है उसके पहले नर्मदा यात्रा में भी  सरकारी खजाने से खर्च हुआ 
 

Leave a reply