प्रायवेट अस्पताल में नहीं दी जाएगी आज चिकित्सकीय सेवाएं
Ujjain @ एमबीबीएस के बाद एक्जिट परीक्षा लिए जाने व एमसीआई के स्थान पर राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल गठित किए जाने के विरोध में आज मंगलवार को प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाएं नहीं दी जाएगी। सोमवार रात 11 बजे इंडियन मेडिकल एसो. की आपात बैठक में यह निर्णय लिया है। तय हुआ कि मंगलवार को क्लीनिक, ओपीडी व लैब आदि बंद रहेंगे। केवल इमरजेंसी सेवाएं दी जाएगी।
निर्णय लिया कि एमबीबीएस डॉक्टर, फैमिली फिजिशियन, स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक काम बंद रखेंगे। क्लीनिक, निजी अस्पताल की ओपीडी, कारपोरेट हास्पिटल, लेबोरेटरी, एक्स-रे, ओटी इलेक्टिव ऑपरेशन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेगी। आईएमए के पदाधिकारियों ने मरीजों से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही अस्पताल आए। डॉ.कात्यायन मिश्र ने बताया आईएमए की नेशनल बॉडी के आदेश पर यह निर्णय लिया है। इमरजेंसी व अस्पतालों में भर्ती मरीजों का इलाज होगा। इसके अलावा चिकित्सकीय सेवाएं बंद रहेगी।