दो संभागों के 2100 छात्र उज्जैन में जुटेंगे, नानाखेड़ा में लगेगा शिविर
Ujjain @ आधार विषयों पर आधारित शिक्षा का प्रदर्शन करने के लिए 5 जनवरी से दो संभागों के 180 शिशु मंदिरों के 2100 छात्र शहर में जुटेंगे। नानाखेड़ा स्टेडियम पर इन छात्रों का शिविर लगाया जाएगा। शिविर के आखिरी दिन छात्र शहर में पथ संचलन निकालेंगे।
इस पथ संचलन में 25 घोष दल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। विद्यार्थी जीवन में स्कूली पढ़ाई के साथ आधार विषयों के महत्व को दर्शाने के उद्देश्य से और विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को इसका संदेश देने के लिए विद्या भारती मालवी की ओर से यह शिविर लगाया जा रहा है।
विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए आधार विषयों की शिक्षा महत्वपूर्ण होती है। शिशु मंदिरों में विद्यार्थियों को शारीरिक, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा, योग, संगीत आैर संस्कृत जैसे पांच आधार विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है। उज्जैन और इंदौर संभाग के छात्रों का शिविर 5 से 7 जनवरी तक नानाखेड़ा स्टेडियम में लगाया जा रहा है। जिसमें दोनों संभागों के 180 स्कूलों के 2100 छात्र सहभागिता कर रहे हैं। नानाखेड़ा स्टेडियम में ही इनके ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। 5 व 6 जनवरी को दोनों संभागों के छात्र आपस में समन्वय कर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 7 जनवरी को इन छात्रों द्वारा मुख्य प्रदर्शन किया जाएगा।