top header advertisement
Home - उज्जैन << यूडीए बोर्ड की प्री बैठक आज, नए प्रस्ताव जोड़ेंगे

यूडीए बोर्ड की प्री बैठक आज, नए प्रस्ताव जोड़ेंगे


Ujjain @ यूडीए बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक के लिए मंगलवार को प्री-बोर्ड की बैठक होगी। यूडीए चेयरमेन जगदीश अग्रवाल की ओर से भी इसमें नए प्रस्ताव जोड़े जा सकते हैं। बोर्ड बैठक में भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में स्थित भूखंडों को पीएसपी में परिवर्तित किए जाने, पीडब्ल्यूडी के नए एसओआर को यूडीए में लागू करने और समझौते के तहत जमीन लेने सहित अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे। यूडीए के नए प्रोजेक्ट का पंजीयन रेरा में करवाने और ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर इनका निर्माण करने पर भी स्वीकृति ली जाएगी।

Leave a reply