हिन्दू वोटर को साधने के लिए रणनीति बनेगी, संघ के बैठक आज , भागवत सहित आला पदाधिकारी शामिल होंगे.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शनिवार की रात उज्जैन पंहुचे , ।इस दौरान महाकाल मंदिर के नजदीक स्थित भक्त निवास में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी व अन्य अनुषांगिक संगठनों की बैठक लेंगे। डॉ भागवत चार जनवरी को माधव सेवा न्यास द्वारा निर्मित भारत माता मंदिर के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। और इसी दिन करीब 5000 हजार लोगो को संबोधित भी करेंगे . . माधव सेवा न्यास में उज्जैन संघ की आज बैठक होगी जिसमे मोहन भागवत , भय्या जी जोशी ,सह सर कार्यवाह दत्तात्रय होसबोले सहित 25 अन्य लोग पंहुच कर शामिल होंगे । आज भाजपा के कुछ नेताओं के भी आने की संभावना। जिसमे आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा हो सकती है । हालांकि पूरा कार्यक्रम बंद कमरे में है और किसी को भी कार्यक्रम स्थल तक आने की अनुमती नही दी गयी है. लेकिन सूत्रों की माने तो चुनावी चर्चा संभव है और हिन्दू वोटर को साधने के लिए रणनीति बनेगी.