अनोखा जन्मदिन , ईंजन का 84 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया कुलियों ने
उज्जैन 84 साल पुराने हो चुके इंजन का उज्जैन में बनाया जन्म दिन . अब तक बच्चे बड़े के जन्म दिन पर केक काटते हुए देखा होगा . लेकिन उज्जैन के कुली शफी बाबा कई सालो पुराने उज्जैन में धरोहर के रूप में रखे इंजन का जन्मदिन बना रहे है . उज्जैन से आगर की ओर जाने वाले ट्रेन के इंजन का जन्मदिन कुली परिवार ने केक काटकर मनाया। जब कोई वाहन नहीं हुआ करता था उस समय जीवाजीराव सिंधिया का यह इंजिन बेसहाराओं की मदद के लिए ट्रेन की बोगियां लेकर पहुंचता था। हालांकि नैरोगेज लाईन पर चलने वाला यह इंजन अब बंद हो चुका है। यह ईंजन उज्जैन रेलवे स्टेशन के सामने स्थापित है। उज्जैन में इंजन का अनोखा जन्मदिन बनाया . रेलवे स्टेशन पर खड़ा नेरो गेज इंजन को फूलो से सजाया गया था . केक काटकर जन्मदिन बनाया गया . यह इंजिन 19३३ में बना था जो की 1991 में बंद हो गया। यह ईंजन नैरोगेज लाईन पर चलता था जो उस समय सिंधिया घराने के लोगों के लिए बनाया गया था। इस ईंजन में कुछ बोगियों को जोड़कर उज्जैन से आगर तक चलाया जाता था। उस समय के महाराजा जीवाजीराव सिंधिया प्रजा का हाल जानने इसी ईंजन से लगी बोगियों में जाया करते थे। उस दौरान जब आवागमन के कोई साधन नहीं हुआ करते थे ऐसे में बीमार, प्रसूताओं, विकलांगों की मदद के लिए भी चलता था। मो. शफी ने बताया कि मैं कुली साथियों के साथ इस ईंजन का जन्मदिन इसलिए मनाता हूं क्योंकि इस ईंजन में मैने गोली, टाफी बेची है। और इसी के चलते ये इंजन कुली शफी बाबा के दिल के करीब है