top header advertisement
Home - उज्जैन << महन्त अवधेश  पूरी को देख कर नाराज हुए   संत ,13 अखाड़े के प्रतिनिधियो ने  शैव महोत्सव के कार्यक्रम का बहिष्कार किया  

महन्त अवधेश  पूरी को देख कर नाराज हुए   संत ,13 अखाड़े के प्रतिनिधियो ने  शैव महोत्सव के कार्यक्रम का बहिष्कार किया  


 
उज्जैन में  5 जनवरी  से  शुरू होने वाले शैव महोत्सव पर काले बादल मंडराने लगे है . दरअसल आज महाकाल मंदिर के महा निर्वाणी अखाड़े में 13 अखाड़ो के महंत और प्रितिनिधियो की हुई बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक प्रशासन बर्खास्त संत अवधेश पूरी को अपने कार्यक्रम में बुलाना बंद नहीं करेगा तब तक शैव महोत्सव का बहिष्कार किया जाएगा और किसी भी कार्यक्रम में संत शामिल नहीं होंगे . 
5 जनवरी से शुरू होने वाले शैव महोत्सव की तय्यारिया लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन इस पहले ही कार्यकर्म में विवाद की इस्थिति बन गयी है . विवाद आज एक कार्यक्रम के बाद शुरू हुआ जिसके बाद आनन् फानन में 13 अखाड़े के संतो ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और कहा की जब तक प्रशासन अवधेश पूरी को कार्यक्रम में बुलाना बंद नहीं करता तब तक शैव महोत्सव का सभी 13 अखाड़े बहिष्कार करेंगे . मामला कुछ यु है की 13 नवम्बर २०१७ को महा निर्वाणी अखाड़े के महंत अवधेश पूरी महाराज ने ही अपने गुरु प्रकाश पूरी महाराज के साथ दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद अखाड़े ने अवधेश पूरी को निकाल दिया था जिसके बाद से ही अखाड़े के संत अवधेश पूरी का लगातार विरोध कर रहे थे . लेकिन आज बात तब बिगड़ गयी जब आज शैव महोत्सव के  शुरुवात  के तौर  पर शैव कला संगम में आज ध्वजा रोहण हुआ .  शैव कला संगम  के नाम से आज शुरू हुए कार्यकर्म से पहले महाकाल मंदिर  के बाहर पुलिस चोकी के नजदीक ध्वजा का पूजन किया गया लेकिन इस कार्यक्रम  में  बुलाये गए महंत रामेश्वर दास जी  अवेधश पूरी महाराज को देख कर नाराज होगए ,आज पूजन में बैठे अवधेशपूरी महाराज को देख कर रामेश्वर दास नाराज हो गए और कार्यकम में बैठने से पहले ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए .और शाम होते होते सभी 13 अखाड़े के संतो ने प्रेस से बात करते हुए कहा की अब जब तक प्रशसन आश्वासन नहीं देता की आगे से अवधेश पूरी को कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा तब तक शैव महोत्सव का बहिष्कार रहेगा . आपको बता दे की शैव महोत्सव में ना सिर्फ सी एम् शिवारज  सिंह बल्कि यु पि के सी एम् योगी आदित्य नाथ सहित , संघ प्रमुख मोहन भागवत , उमा भारती सहित कई विद्वान शामिल होंगे 

Leave a reply