top header advertisement
Home - उज्जैन << हनुमान रथ के साथ घर-घर कथा का आमंत्रण देने निकले रामभक्त 4 जनवरी से सामाजिक न्याय परिसर में कथा-रामधुन व पीले चावल देकर लोगों को किया आमंत्रित

हनुमान रथ के साथ घर-घर कथा का आमंत्रण देने निकले रामभक्त 4 जनवरी से सामाजिक न्याय परिसर में कथा-रामधुन व पीले चावल देकर लोगों को किया आमंत्रित



उज्जैन। कथा व्यास प.पू. सुलभ शांतुगुरू महाराज के श्रीमुख से 4 जनवरी से
प्रारंभ होने वाली श्रीराम कथा के लिए सोमवार सुबह 12 बजे गदा पुलिया
स्थित हनुमान मंदिर से हनुमान रथ के साथ राम भक्त लोगों को श्री रामकथा
का आमंत्रण देने निकले। हनुमान मंदिर में पूजन आरती कर विशाल ध्वज के साथ
रथ आरंभ किया गया।
बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल व खाटू श्याम पारमार्थिक ट्रस्ट के संयोजन में
4 जनवरी से सामाजिक न्याय परिसर में प्रतिदिन दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे
तक युवा कथा व्यास पं. सुलभ शांतुगुरू महाराज के श्रीमुख से 9 दिनों तक
धर्म गंगा बहेगी। इस कथा में आमंत्रण देने हेतु रवाना हुए रथ को महापौर
मीना जोनवाल, पार्षद शैलेन्द्र यादव, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला,
भाजपा महामंत्री सुरेश गिरी, विवेक जोशी, सावन यादव, रूपेश ठाकुर सहित
अन्य लोगों ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा आरंभ की। रथयात्रा गदा पुलिया से
रविशंकर नगर, बेगमपुरा, सखीपुरा, घी मंडी, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए
यात्रा देवासगेट पहुंचकर समाप्त हुई। मार्ग में घर-घर पीले चावल देकर
लोगों को रामकथा श्रवण करने का न्यौता दिया गया। श्रीरामजी के जयघोष व
सुमधुर भजनों के बीच सैकड़ों युवा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा संयोजन
धनंजय शर्मा, प्रदीप नाहर, सुनील गुप्ता, प्रतीक जैन, विवेक नाहर,
धर्मेन्द्र राठौर, अंकित जैन आदि ने किया। इस अवसर पर बंटी भदौरिया,
प्रवीण ठाकुर, बंटी यादव, बसंत खत्री, अंकित चौपड़ा सहित सैकड़ों रामभक्त
मौजूद रहे।

Leave a reply