top header advertisement
Home - उज्जैन << मोदी और राहुल की पतंगों से पेंच लडाएंगे पतंगबाज, दुकानें सजी

मोदी और राहुल की पतंगों से पेंच लडाएंगे पतंगबाज, दुकानें सजी


Ujjain @ मकर संक्रांति के नजदीक आते ही पतंग का बाजार गुलजार होने लगा है। बाजार में नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी सहित बेटी बचाओ के नारों जैसी पतंगों से बाजार सज गया है। जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे है।

       १४ जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया जाना है। जिसको लेकर बाजार अभी से सजने लगे है। बाजार में पतंग की दुकानें सजने लगी है। हर बार की अपेक्षा इस बार भी बाजार में रोनक काफी देखने को मिल रही है। पतंग व्यापारी शारिब के अनुसार ग्राहकों की पहली पसंद नरेद्र मोदी और राहुल गांधी की पतंगे है। साथ बच्चों को डोरेमोन और कार्टून की पतंगे काफी पसंद आ रही है। बाजार में पतंगों के माध्यम से इस बार बेटी बचाओ का नारा भी दिया जा रहा है। नरेद्र मोदी का नारा में हुं विकास की पतंगों को लोग खासा पसंद कर रहे है। व्यापारी शरीब के अनुसार इस साल जीएसटी का प्रभाव तो व्यापार पर है, लेकिन ग्राहकी के अच्छे अवसर इस बार दिखाई दे रहे है। वही चाइना माझा बंद होने के चलते बरेली और डोर की और लोग रुख कर रहे है। 

Leave a reply