top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शैव महोत्सव के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शैव महोत्सव के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश



उज्जैन । शैव महोत्सव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच रविवार 31 दिसम्बर को ऊर्जा मंत्री श्री पारसचंद्र जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिये।
कार्यक्रम स्थल पर निःषुल्क ई-रिक्षा चलाये जायेंगे
शैव महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर आवागमन अवरूद्ध न हो इसके लिए कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पार्किंग स्थल पर बडे वाहन पार्क करने के बाद अतिथियों के लिए कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचाने के लिए मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा 10 से अधिक ई-रिक्षा चलवाने के निर्देष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा को दिये।
शैव महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने महाकाल धर्मषाला में कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारियों के साथ शैव महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। सर्व प्रथम निरीक्षण श्री बालमुकुन्द आश्रम झालरिया मठ, गंगा गार्डन नृसिंहघाट चैराहा, स्वामी संतदास उदासीन आश्रम एवं आश्रम के सामने नृसिंहघाट रोड पर प्रदर्षनी स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिषा निर्देष दिये।
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के साथ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त डा. विजय जे., मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री विभाष उपाध्याय, श्री जगदीश शुक्ला, प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एस.डी.एम. श्री क्षितिज शर्मा, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सी.ई.ओ. श्री अभिषेक दुबे आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply